बड़वाह(नप्र)। श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व दुनिया भर के सभी गुरुद्वारों और सिख धर्म के अनुयायियों द्वारा बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। यह पवित्र शहर अमृतसर में भी समान रूप से मनाया जाता है, जिसका नाम गुरु के नाम पर रखा गया था। प्रकाश दिवस के रूप में भी लोकप्रिय, श्री गुरु रामदास जी की जयंती पर स्वर्ण मंदिर में भारी भीड़ देखी जाती है। अमृतसर गुरु रामदास जी महाराज से जुड़ा दिव्य स्थान है गुरु साहिब की जयंती पर भव्य स्तर पर समारोह मनाए जाते हैं। बड़वाह गुरुद्वारे में भी इसी तारतम्य में श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया, सीमित के अध्यक्ष रविंदर सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम सुबह श्री अखंड पाठ साहेब का समापन हुआ, उसके पश्चात श्री गुरु सिंघ सभा बड़वाह के हजूरी जत्थे भाई बुध सिंह ने कीर्तन के द्वारा संगत को निहाल किया, उसके पश्चात गंगानगर राजस्थान से पधारे ज्ञानी दिलीप सिंह ने कथा व्याख्या के माध्यम से संगत को गुरुजी की जीवन गाथा सुनाई,
![]() |
गुरुद्वारा साहिब में लंगर प्रसाद की सेवा करते समाज जन। |
इसी तरह शाम को भी विशेष दिवान आयोजित हुआ, जिसमे दरबार साहेब अमृतसर से पधारे भाई स्वरूप सिंह रूप के जत्थे ने संगत को कीर्तन के माध्यम से गुरुजी के जीवन से जोड़ा सचिव मनप्रीत सिंह भाटिया, सतविंदर सिंह भाटिया ने भी इस दौरान गुरुजी के जीवन पर प्रकाश डाला। सुरजीत सिंह, रघुबीर सिंह, गुरदीप सिंह ने पधारे हुए जत्थे का स्वागत किया, मीडिया प्रभारी परविंदर सिंह भाटिया ने जत्थे एवम उपस्थित संगत का आभार माना।